बेगूसराय/ कौनैन अली

व्यवहार न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की कामयाबी के लिए सिविल कोर्ट स्थित ADR बिल्डिंग में पक्षकारों के बीच मामले की सुनवाई को लेकर सहमति बनाने और मामले के निष्पादन का काम गुरुवार से शुरू कर दिया गया है.समझौता के योग्य अपराधिक मामले में पक्षकारों के बीच मेल मिलाप कराने के लिए प्रभारी सीजेएम रघुवीर प्रसाद, न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार ,राजीव रंजन ,सुनील कुमार, नसीम नजर ,संदीप चेतन्य ,अफजल आलम, बृजनाथ ,अविनाश कुमार सहित अन्य न्यायिक दंडाधिकारी पक्षकारों के बीच काउंसलिंग शुरू कर दिए हैं.

साथ ही दुर्घटना बीमा दावा के मामले को निष्पादन कराने के लिए पक्षकारों के बीच अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने भी काउंसिलिंग शुरू कर दी है.10 जुलाई को न्यायालय में कोरोना प्रोटोकॉल का ख्याल रखते हुए ज्यादा भीड़ नहीं हो इसलिए आज से समझौता योग्य मामले में न्यायालय में काउंसलिंग शुरू की गई है.जिसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेंद्र कुमार पांडेय ने दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.