GAYA:मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज गया में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें शासी निकाय के सचिव शबी आरफीन शमसी ने कहीं.उन्होंने इस अवसर पर कॉलेज के अध्यापकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की.इसके साथ-साथ अध्यापकों की वजह से कॉलेज का नाम रौशन होने की बात भी कही.उन्होंने कहा कि कॉलेज के शिक्षकों की लगन की वजह से ही कॉलेज का नाम पूरे बिहार में हो रहा है.
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ० मोहम्मद अली हुसैन ने भी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कॉलेज के प्रति उनके समर्पण की सराहना की.उन्होंने शिक्षक के महत्व पर भी प्रकाश डाला .इस अवसर पर कॉलेज के कुछ अध्यापकों और अध्यापिकाओं को उनके परिश्रम, कॉलेज के प्रति उनके योगदान हेतु सचिव शबी आरफीन शमसी के द्वारा सम्मानित भी किया गया.
I have read some excellent stuff here Definitely value bookmarking for revisiting I wonder how much effort you put to make the sort of excellent informative website
of course like your website but you have to check the spelling on several of your posts A number of them are rife with spelling issues and I in finding it very troublesome to inform the reality on the other hand I will certainly come back again