मंथन डेस्क

GAYA:ऑल इंडिया जमीयतूल उल कुरैश जो लगभग सौ सालों से अपनी सेवा समाज को संगठित एवं बेहतर बनाने के लिए दे रही है.राष्ट्रीय कमिटी ने संगठन का विस्तार करते हुए गया के मुमताज कुरैशी को समाज और संगठन के प्रति लगन और मेहनत को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराज कुरैशी ने बड़ी जिम्मेवारी देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. जिसका कार्यकाल अगले तीन सालों तक है.मुमताज कुरैशी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद कुरैशी समाज के लोगों में खास कर गया एवं बिहार में खुशी की लहर है.


कलीम इमाम कुरैशी, एखलाक़ कुरैशी,भूटू कुरैशी,मुन्ना अज़ीज़ कुरैशी ,मन्नान कुरैशी , गुलाम सरवर कुरैशी इत्यादि लोगों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खुशी का इज़हार के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराज कुरैशी का शुक्रिया अदा किया है.मुमताज़ कुरैशी ने कहा कि जो मुझपे भरोसा करते हुए इतनी बड़ी ज़िमेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने दिया है इसके लिए मैं दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करता हूँ और मैं खरा उतर कर संगठन को मजबूती प्रदान करूँगा.

By admin