मंथन डेस्क

PATNA:बिहार विधान परिषद को शीघ्र मिल सकता है नया सभापति.17 या 18 तारीख को वर्तमान सभापति देवेश चंद्र ठाकुर इस्तीफा दे सकते हैं.वह सीतामढ़ी से जदयू के टिकट पर सांसद चुने गये हैं.उन्हें एमएलसी का पद भी छोड़ना होगा॥प्रो.ग़ुलाम गौस से डॉ.राम वचन राय तक सभापति की दौड़ में शामिल हैं.

जदयू के वरिष्ठ विधान पार्षद डॉ राम वचन राय नंबर एक पर हैं. गुलाम गौस के नाम की भी चर्चा हो रही है. गुलाम गौस मुसलमानों के पसमांदा वर्ग से आते हैं और विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार गुलाम गौस को सभापति बनाकर एक मैसेज दे सकते हैं.

इसके अलावा डॉ संजीव कुमार सिंह और नीरज कुमार के नाम की चर्चा भी हो रही है. दोनों लंबे समय से विधान परिषद के सदस्य हैं. नीरज कुमार जदयू के मुख्य प्रवक्ता भी हैं और नीतीश कुमार के खास भी माने जाते हैं.

इन्हीं नामों में से किसी का चयन किये जाने की संभावना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर अंतिम फैसला करेंगे.

By admin