मंथन डेस्क
GAYA:गया नगर निगम की कहानी बहुत दिलचस्प है.कहिये तो अजूबा है.निगम किसी न किसी वजह से विवादों में रहता है.अभी मौजूदा महापौर गणेश पासवान की जाति पर उठे विवाद को लेकर सुर्ख़ियों में है.गणेश पासवान दुसाध हैं या बंगाली 18 जून को राज्य निर्वाचन आयोग से फैसला आना है.फैसला आने से पहले एक स्थानीय यूट्यूबर ने ख़बर चलायी है कि गणेश पासवान को हाईकोर्ट से स्टे मिल गया है.सुबह में गया मेयर ने समय मंथन को बताया था कि हाईकोर्ट जाने की बात बेबुनियाद है.है ना अजूबा कहानी.मेयर कह रहे हैं हाईकोर्ट नहीं गये हैं.स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में कहा जा रहा है मेयर की कुर्सी बच गयी है.इसमें कौन सत्य,कौन झूठ बोल रहा कहना मुश्किल है.
मामला यह है कि वीरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने चुनाव के समय अपनी जाति ‘दुसाध’बतायी थी.दुसाध अनुसूचित जाति में आता है.गणेश के ख़िलाफ़ मेयर प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक श्याम देव पासवान ने दावा किया कि गणेश झूठ बोल रहे वह दुसाध नहीं बंगाली है और महापौर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है तो वह कैसे चुनाव लड़े?यह सरासर धोखाधड़ी है और इनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिये.इस मामले को लेकर श्याम देव चले गये राज्य निर्वाचन आयोग.श्याम देव के दावा को गम्भीरता से लेते हुए आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग को जांच के निर्देश दे दिये. जांच में पाया गया कि वीरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान जाति से ‘दुसाध’ नहीं हैं.
स्थानीय एक यूट्यूबर का दावा है कि हाईकोर्ट से मेयर को राहत मिल गयी है और वह अपने पद पर बने रहेंगे.सवाल यह उठता है कि अभी निर्वाचन आयोग ने फैसला सुनाया ही नहीं कि मेयर की कुर्सी रहेगी या जायेगी तो हाईकोर्ट किस आधार पर स्टे करेगा.हो सकता है राज्य निर्वाचन आयोग से गणेश पासवान के पक्ष में फैसला आये तो हाईकोर्ट जाने की इतनी हड़बड़ी क्या है?गणेश पासवान कह चुके हैं वह हाईकोर्ट नहीं गये हैं.स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट प्रथम दृष्टया भ्रामक लगता है.यदि सुनवाई में मेयर को राहत मिली है तो भी अजूबा लगता है.फिर निर्वाचन आयोग के फैसला का क्या होगा और जांच रिपोर्ट भी बेमानी हो जाएगी.यह तो वैसा ही है कि हत्या करने से पहले कोई ज़मानत की अर्ज़ी लगा दे कि हम हत्या करने जा रहे हैं.वैसे मेयर समर्थकों में जश्न का माहौल नहीं देखा जा रहा है.इतनी बड़ी राहत मिलने के बाद समर्थक शहर को जताने के लिए जश्न ज़रूर मनाते?वैसे गया नगर निगम है कुछ भी सम्भव है.