मंथन डेस्क
PATNA:सीबीएसई 10th एवं 12th बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यालय के संचालकों को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने बधाई दी.उन्होंने कहा कि 10वीं एवं 12वीं का ओवरऑल प्रतिशत काफी उत्साहपूर्ण और सराहनीय है.उन्होंने कहा जो बच्चे परीक्षा में असफल हुए हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि दुगने उत्साह से तैयारी में लग जायें ताकि सफलता आपके कदम चूमे.एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा के जल्द ही 10th और 12th के टॉपर्स को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सीबीएसई,आईसीएसई एवम बिहार बोर्ड के टॉपर्स को एक साथ सम्मानित किया जाएगा.
vardenafil 40 mg
ybiqk3
zs9vnv
yb4p85
Very interesting information!Perfect just what I was
searching for!Money from blog