आरा/मनीष

जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भोजपुर आरा ब्रजेश कुमार मालवीय एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर, आरा रंजीत कुमार द्वारा मंडल कारा आरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला मंडल कारा, आरा के जेल अधीक्षक, मोहम्मद यूसुफ रिजवान, जेलर, सरवर इमाम खान के साथ प्रधान लिपिक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोजपुर, आरा द्वारा पूरे जेल परिसर का निरीक्षण किया गया जिसमें जेल अस्पताल, काराधीन बंदी को मिलने वाली निशुल्क विधिक सहायता केंद्र, पुस्तकालय, भोजनालय एवं शिक्षा तथा स्वास्थ्य के विषय में कैदियों से मुलाकात कर जानकारी प्राप्त किया एवं वरिष्ठ कैदियों से भी मिल कर उनके वाद का अधतन स्थिति की जानकारी प्राप्त किया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

सफाई के मुद्दे पर भी कोविड- 19 को ध्यान में रखते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विदित हो कि राज्य में शराबबंदी के पश्चात बिहार उत्पाद मध निषेध अधिनियम के तहत विचाराधीन बंदियों की संख्या काफी बढ़ी है इस संबंध में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा सेक्शन 30(A) एक्साइज एक्ट से संबंधित विचाराधीन बंदियों की सूची की भी मांग की गई ताकि इस पर अग्रेतर कार्रवाई की जा सकें।

18,007 thoughts on “न्यायाधीश रंजीत कुमार ने मंडल कारा आरा का निरीक्षण किया”